
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का आज से आगाज हो गया। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को डेब्यू करने का मौका दिया गया है।
इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से यह मुकाबला बहुत अहम होगा। भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए पहले से बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
रोहित के साथ ओपन करने यशस्वी जायसवाल आ सकते है, वही नंबर तीन पर शुभमन गिल खेलेंगे और चार नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे। आजिंक्य रहाणे को पांचवे नंबर पर भेजा जाएगा। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच होगा। दोनो टीम जितने की कोशिश करेगीं। गेंदबाजी का दारोमदार जडेजा, अश्विन और सिराज के कंधो पर होगा।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमोन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानज़े, जेसन होल्डर, जॉशुआ डासिल्वा, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जाडेजा. ईशान किशन, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।