
नई दिल्ली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में रविवार को खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा है। 18 साल के यशस्वी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 121 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
भारतीय टीम 47.2 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई। भारत ने अपने आखिरी के 5 विकेट महज 14 रन के अंदर गंवा दिए। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुल स्कोर में अभी 9 रन ही जुड़े थे कि ओपनर दिव्यांश सक्सेना पवेलियन लौट गए। दिव्यांश ने 17 गेंदों पर 2 रन बनाए।
पहला विकेट गिरने के बाद जायसवाल ने तिलक वर्मा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे विकेट पर 94 रन की साझेदारी कर स्कोर को 100 रन के पार ले गए। तिलक ने 65 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 38 रन की पारी खेली। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 22 रन का योगदान दिया। इसके बाद विकेट का पतझड़ शुरू हुआ और तीन बल्लेबाजों को छोड़कर अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
कप्तान प्रियम गर्ग ने 7 जबकि अर्थव अनकोलेकर ने 3 रन बनाए। रवि बिश्नोई 2 रन बनाकर रनआउट हुए। सिद्धेश वीर और कार्तिक त्यागी खाता भी नहीं खोल सके वहीं सुशांत मिश्रा ने 3 रन की पारी खेली जबकि आकाश सिंह एक रन बनाकर नाबाद लौटे। बांग्लादेश की ओर से अविषेक दास ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए वहीं शोरिफुल इस्लाम और तंजिम हसन ने 2-2 विकेट चटकाए। रकिबुल हसन ने 1-1 एक विकेट अपने नाम किया।