देश

लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगी आग, 10 लोगों की मौत, 20 घायल

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण हादसा हुआ है। लखनऊ से रामेश्वरम से जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।

मदुरै में रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। आग ट्रेन के टूरिस्ट कोच में लगी। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे मिली। जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। रेलवे के मुताबिक, कुछ यात्री अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर ट्रेन में घुसे थे। इस वजह से आग लगी। आग पर काबू पा लिया गया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है। दक्षिण रेलवे के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Share With