
नई दिल्ली। आज 1 फरवरी 2020 को मोदी सरकार अपना बजट पेश करेगी। इस बजट पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं। हर किसी को सरकार के इस बजट से राहत की उम्मीद है। नौकरीपेशा वालों को मोदी सरकार और वित्त मंत्री निर्मला से उम्मीद है कि सरकार इन्कम टैक्स में राहत देगी। पिछले साल ही डायरैक्ट टैक्स कोड पर बनी कमेटी ने सरकार से सिफारिश की थी कि आयकर के स्लैब में परिवर्तन किया जाए।
कमेटी ने सिफारिश की थी कि टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 6.25 लाख रुपए किया जाना चाहिए। अभी 5 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री है। सूत्रों के मुताबिक डायरैक्ट टैक्स पर बनी इस कमेटी ने 2.50 लाख से 10 लाख तक की आमदनी पर 10 फीसदी, 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक की आमदनी पर 20 फीसदी टैक्स लगाने की सिफारिश की है।
संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि सरकार विपक्ष की राय सुनने और हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था सहित सभी मुद्दों पर सार्थक और समृद्ध चर्चा होनी चाहिए। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को वैश्विक संदर्भ में देखें कि भारत इसका फायदा कैसे उठा सकता है। संसद के 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर, एनआरसी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, कश्मीर की स्थिति सहित कई मुद्दे उठाए और इन पर चर्चा कराने की मांग की।