एप्पल के सीईओ टिम कुक ने पीएम मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली। एप्पल के सीईओ टिम कुक पिछले सोमवार से भारत के दौरे पर हैं जहां उन्होंने अपने दौरे के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कुक ने अपने इस भारत दौरे पर शानदार स्वागत के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि एप्पल पूरे भारत में विस्तार के साथ निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मुलाकात के बाद टिम कुक ने ट्वीट करते हुए लिखा, हम आपके भारत के भविष्य पर शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर विनिर्माण और पर्यावरण तक प्रौद्योगिकी के सकारात्मक प्रभाव के आपके दृष्टिकोण को साझा करते हैं। वह आगे कहते हैं कि हम देश भर में आगे बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एप्पल सीईओ ने इस ट्वीट के साथ अपनी और पीएम मोदी की एक तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर में दोनों के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान दिखाई दे रही है जहां पीएम मोदी और टिम कुक हाथ मिला रहे हैं।

मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है। पीएम मोदी ट्वीट कर लिखते हैं, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा टिम कुक। आपके साथ भारत में हो रहे तकनीक-संचालित परिवर्तनों पर जानकारी साझा करने पर और अलग-अलग विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने पर बहुत प्रसन्नता हुई।

गौरतलब है कि सोमवार से एप्पल सीईओ टिम कुक भारत दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के पहले चरण में वह मुंबई पहुंचे थे जहां उन्होंने भारत में एप्पल के पहले फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया था। उन्होंने इस दौरान मायानगरी मुंबई में उद्योगजगत से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वह अपने इस दौरे के अगले चरण में दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली में उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। बता दें, कल यानी गुरुवार को टिम कुक साकेत सिटी वॉल मॉल में एप्पल के दूसरे फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन करने जा रहे हैं।

Share With

Chhattisgarh