खेल

फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया, शमी ने लिए सात विकेट

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 12 साल के बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। अब टीम इंडिया तीसरी बार विश्व विजेता बनने से महज एक कदम दूर है।

न्यूजीलैंड की टीम ने 398 रन के टारगेट के जवाब में दोनों ओपनर्स के विकेट जल्दी गंवा दिए। डेवॉन कॉन्वे (13 रन) और रचिन रविंद्र (13 रन) मोहम्मद शमी का शिकार बने, मगर इसके बाद डेरेल मिचेल और केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 181 रन की साझेदारी हुई।

इस साझेदारी को मोहम्मद शमी ने तोड़ा। केन विलियमसन 69 रन की पारी खेलकर आउट हुए, टॉम लैथम बिना खाता खोले मोहम्मद शमी का शिकार बने। मगर डेरेल मिचेल ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा शतक जड़ा। डेरेल मिचेल ने 134 रन की पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। मोहम्मद शमी ने सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की आक्रामक बल्लेबाजी से शानदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों के बीच 71 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। रोहित अर्धशतक से चूक गए और 47 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चौथा अर्धशतक जड़ा। गिल 79 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए।

गिल के रिटायर्ड होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने आक्रामक बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा और दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। कोहली 117 रन की पारी खेलकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने भी लगातार दूसरा शतक लगाया। अय्यर 70 गेंद में 105 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। आखिरी के ओवरों में केएल राहुल ने 20 गेंद में 39 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 397 रन बनाए।

Share With