देश

शरद पवार का भतीजे अजित को जवाब, बोले- चाहे 82 का हो जाऊं या 92 का, मैं ही एनसीपी अध्यक्ष हूं

नई दिल्ली। पिछले दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बड़ी फूट देखने को मिली। इस बीच पार्टी सुप्रीमों शरद पवार गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस बैठक में देश भर से पार्टी की 27 इकाइयों से आए पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से शरद पवार को अपना अध्यक्ष चुना है। साथ ही अजित पवार गुट के खिलाफ कई प्रस्ताव पारित हुए हैं।

बैठक के बाद शरद पवार ने मीडिया को संबोधित किया। मीडिया से बातचीत करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, चाहे मैं 82 का हो जाऊं या 92 का, मैं अभी भी प्रभावी हूं। शरद पवार ने कहा कि मुझे खुशी है, जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकी सभी इतने कम समय में बैठक के लिए आए। हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही। आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी। मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है।

शरद पवार ने कहा कि यह जो भी कुछ हो रहा है, उससे मुझे खुशी है। जिन लोगों ने वादा करके जनता से वोट लिए और अब गलत रास्ते पर चले गए हैं। ऐसे में उन्हें जबरदस्त कीमत चुकानी होगी। राज्य की स्थिति बदलेगी। वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी।

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद एनसीपी नेता पीसी चाको ने बताया है कि, संगठन अभी भी बरकरार है। एनसीपी के 27 राज्य समितियों में से किसी ने भी ये नहीं कहा है कि वो शरद पवार के साथ नहीं है। सभी ने एनसीपी के साथ रहने की बात कही है। पीसी चाको ने आगे कहा कि, पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी तालकटोरा स्टेडियम में मिली थी जिसमें शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित किया गया।

इधर, अजित पवार ने दिल्ली में शरद पवार गुट की ओर से बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को गैर कानूनी बताया है। उन्होंने कहा है कि मामला चुनाव आयोग में है, इसलिए किसी को भी इस तरह की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है। इसके साथ ही अजित पवार ने नरेंद्र राणे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुंबई अध्यक्ष नियुक्त किया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नरेंद्र राणे को नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई दी।

Share With