
नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज पंचत्तव में विलीन हो गए हैं। भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को 84 वर्ष की उम्र में प्रणब मुखर्जी निधन हो गया था। वो काफी समय से बीमार थे।
दिल्ली के आर्मी अस्पताल में सोमवार शाम को उन्होंने आखिरी सांस ली। सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा के सम्मान में 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव थे, इस कारण उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और परिवार के बाकी लोग अंतिम संस्कार के दौरान पीपीई किट पहने हुए नजर आए।
इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को 10, राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर लाया गया, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनके अंतिम दर्शन करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
कल प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी उनके बेटे ने ट्विटर पर साझा की थी। उन्होंने लिखा, भारी मन से आपको सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का अभी कुछ समय पहले निधन हो गया। आर-आर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत के लोगों की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं।