देश

अक्षरधाम मंदिर पहुंचे पीएम ऋषि सुनक, भगवान स्वामी नारायण का लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने आज सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। पीएम सुनक और उनकी पत्नी ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी की। अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने ब्रिटिश के पीएम को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको अक्षरधाम मंदिर का एक मॉडल गिफ्ट भी किया ताकि उनको इस मंदिर की यादे हमेशा रहे।

दर्शन के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने मंदिर की विजिटर डायरी में लिखा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना में हम मंदिर समिति और उपस्थित लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं। शिखर सम्मेलन पूरी दुनिया को शांति, धार्मिक समृद्धि और वैश्विक सद्भाव की दिशा में सामूहिक रूप से मदद करने में एक शानदार सफलता है।

अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि सनुक दंपत्ति एक राजनेता नहीं बल्की एक आम भक्त की तरह आए थे और भक्ति भाव में लीन दिखे। बता दें कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भारतवंशी हैं और वो लगातार कहते भी रहते हैं कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है।

ऋषि सुनक इससे पहले लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी भी गए थे। वहां मशहूर कथावाचक मोरारी बापू का कार्यक्रम था। ऋषि सुनक ने मोरारी बापू के कार्यक्रम में ‘जय सियाराम’ का नारा भी लगाया था और वहां भी कहा था कि वो हिंदू धर्म का पालन करते हैं।

मोरारी बापू को उन्होंने ये भी बताया था कि ब्रिटिश पीएम के सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में जो उनकी टेबल है, उस पर भगवान गणेश की मूर्ति रखी हुई है। ऋषि सुनक को मोरारी बापू ने गुजरात के सोमनाथ से लाए भगवान शिव की प्रतिकृति भी उस वक्त भेंट में दी थी।

Share With