देश

नीतीश के बयान पर बोले पीएम मोदी- ऐसी बातें कहने पर शर्म नहीं आई, कितना नीचे गिरोगे?

नई दिल्ली। जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित बयान पर सियासी घमासान जारी है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस विवादित बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीखा हमला बोला है। मध्य प्रदेश के गुना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी बातें कहने पर शर्म नहीं आई, पूरी दुनिया में देश की बेइज्जती करवा रहे हो, और कितना नीचे गिरोगे।

पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता, जो INDIA अलायंस का झंडा लेकर घूम रहे हैं, जो देश की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कई खेल कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा के अंतर माताओं-बहनों की मौजूदगी में ऐसी भद्दी भाषा में बातें कीं, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। कोई शर्म नहीं उनको।

इतना ही नहीं INDIA अलायंस का एक भी नेता माताओं-बहनों के भयंकर अपमान के बाद एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हुआ। जो माताओं-बहनों के प्रति ऐसी दृष्टिकोण रखते हैं वह कभी क्या आपका भला कर सकते हैं? वह आपकी इज्जत बचा सकते हैं? वह आपका सम्मान बचा सकते हैं? कैसा दुर्भाग्य आया है देश में, कितना नीचे गिरोगे? दुनिया में देश का बेइज्जती करा रहे हैं।

बता दें कि मंगलवार को नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए सदन में कहा था कि, एक शिक्षित महिला अपने पति को शारीरिक संबंध बनाने के दौरान कैसे रोक सकती है। इसी को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है। हालांकि नीतीश कुमार अपने बयान को लेकर माफी भी मांग चुके हैं।

Share With