देश

फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया से मिले पीएम मोदी, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की खिताबी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निराश और हताश खिलाड़ियों से मिलने के लिए उनके ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की और सभी का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान मोहम्मद शमी इतना दुखी दिखे कि वह पीएम के गले लग गए।

मोहम्मद शमी ने ट्वीट किया, दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। पूरे टूर्नामेंट में हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। खासकर ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। हम वापसी करेंगे।

रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, टूर्नामेंट हमारे लिए शानदार रहा, लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में आए यह हमारे लिख खास था, यह हमारे लिए बहुत मोटिवेटिंग था।

गौरतलब है कि टीम इंडिया रविवार यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई। इसके साथ ही करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया। फैंस ही नहीं, टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के चेहरे उतर गए। रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज के तो मैदान से जाते समय ही आंखों में आंसू भर आए।

Share With