देश

लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित हुए पीएम मोदी, पुरस्कार की राशि को नमामि गंगे परियोजना को दान की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र के दौरे पर है। जहां उन्हें पुणे में तिलक स्मारक ट्रस्ट की ओर लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने पुरस्कार की धनराशि को नमामि गंगे योजना में देने की घोषणा की है।

वह लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पीएम मोदी 41वें व्यक्ति हैं। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके लिए यादगार पल है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में लोकमान्य तिलक की भूमिका और उनके योगदान को कुछ शब्दों में नहीं समेटा जा सकता है।

पीएम मोदी ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पुरस्कार की राशि को नमामि गंगे परियोजना को दान करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं देश के 140 करोड़ लोगों को इस पुरस्कार को समर्पित करना चाहता हूं। इससे पहले पीएम मोदी ने महाराष्ट्र पहुंचने पर पुणे के प्रसिद्ध दगडूशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

खास बात ये है कि इस प्रोग्राम में एनसीपी चीफ शरद पवार भी शामिल हुए। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बगावत के बाद ये पहला मौका है जब शरद पवार और पीएम मोदी ने किसी कार्यक्रम में एक साथ मंच किया है।

बता दें कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर तिलक स्मारक प्रति वर्ष एक अगस्त को यह पुरस्कार प्रदान करता है। राष्ट्र की प्रगति और विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है।

Share With