
नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम को साढ़े छह बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर अटकलों का दौर जारी है। हालांकि यह बैठक क्यों बुलाई गई यह जानकारी अभी नहीं आई है।
बता दें कि संसद का विशेष सत्र शुरू होने से पहले भी पीएम मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई थी। जिसमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और राघव चड्ढा की संसद सदस्यता बहाल किए जाने की मांग की गई थी। सदन रहे कि गत दिनों संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में अर्मायादित टिप्पणी करने की वजह से उनकी संसद सदस्यता रद कर दी गई थी।
बता दें कि संसद के विशेष सत्र की शुरुआत आज पुराने भवन में ही हुई लेकिन 19 सितंबर को होने वाली बैठक नए संसद भवन में होगी। वहीं 20 सितंबर से नए संसद भवन से ही सारे काम-काज संचालित किए जाएंगे।