देश

जेएनयू छात्रों का संसद मार्च, सारे बैरिकेड तोड़कर आखिरी बैरिकेड तक पहुंचे छात्र

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में फीस बढ़ोतरी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज छात्र संसद तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं। करीब दो से तीन हजार स्टूडेंट मार्च निकाल रहे हैं। जेएनयू गेट पर लगाए गए बैरिकेड को छात्रों ने तोड़ दिया है। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि हमारी मांगें नहीं मानी जा रही है।

छात्रों को संसद तक नहीं पहुंचने देने के लिए पूरी पुलिस फोर्स तैनात है। कैंपस के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जेएनयू छात्रों को पार्लियामेंट तक नही जाने दिया जाएगा। संसद और जेएनयू के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।

दूसरी तरफ केंद्र सरकार जेएनयू विवाद को जल्द खत्म करने की कोशिशें भी कर रही है। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक कमिटी बनाई है। यूजीसी के पूर्व चेयरमैन वीएस चौहान की अध्यक्षता में गठित की यह कमेटी विद्यार्थियों और प्रशासन से बात करके कोई हल निकालेगी।

Share With