
नई दिल्ली। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज देश की पहली एथेनॉल कार को लॉन्च किया जो पूरी तरह से वैकल्पिक ईंधन इथेनॉल से चलेगी। टोयोटा की इनोवा कार फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से लैस है। जिसे इनोवा हाईक्रॉस नाम दिया गया है।
मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर इस कार को लॉन्च किया गया। ये कार इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स-फ्यूल पर आधारित है जो वैकल्पिक ईंधन का इस्तेमाल कर चलेगी। यानी ये कार खुद इलेक्ट्रिक पावर जेनरेट कर सकती है इसके बाद ये ईवी मोड पर भी चल सकती है।
एथेनॉल की खास बात यह है कि ये तेल के कुएं से नहीं बल्कि किसान के खेतों से आता है और पेट्रोल-डीजल के मुकाबले प्रदूषण भी कम करता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी दावा किया है कि आने वाले दिनों में एथेनॉल के इस्तेमाल से देश में पेट्रोल की कीमत 15 रुपये प्रति लीटर पर आ सकती है।
बता दें कि भारत सरकार फिलहाल पेट्रोल में 20% एथेनॉल को मिलाने की योजना बना रही है। ई20 योजना के तहत 2025-2026 तक देश भर में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को लॉन्च किया जाएगा। भारत सरकार ने 2021-22 में अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए 86 प्रतिशत ईंधन आयात किया था। 11 जुलाई 2023 को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि ई20 पेट्रोल अभी 1,350 पेट्रोल पंप पर मिल रहा है और 2025 तक ये पूरे देश में उपलब्ध होगा।