24 घंटे में कोरोना के 522 नए केस, 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं। इतना ही नहीं कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है, जो देश के लिए राहत भरी खबर हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के भारत में 522 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 6 लोगों की मौत की खबर है। इनमें 3 वे लोग भी शामिल हैं जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 405 नए केस सामने आए थे जबकि 4 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 117 की तेजी दर्ज की गई है।

वहीं इस दौरान देश में 1059 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7,104 से घटकर 6,591 रह गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 613 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 87 हजार 8919 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 49 हजार 451 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 849 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है।

Share With

Chhattisgarh