मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे चाटते हैं, तो आपकी मौत हो जाएगी

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में इस समय सियासी पारा हाई है जहां दक्षिण भारत में कर्नाटक इकलौता भाजपा शासित राज्य होने की वजह से इस चुनाव पर पूरे देश की नज़र टिकी हुई है। दूसरी ओर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है। इस समय कांग्रेस से लेकर भाजपा समेत सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं।

इसी कड़ी में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में जनसभा की। इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी की तुलना एक जहरीले सांप से कर डाली। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चाटते हैं, तो आपकी मौत हो जाएगी।

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

Share With

Chhattisgarh