कर्नाटक: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस और जेडीएस को जनता क्लीन बोल्ड करने जा रही है

नई दिल्ली। कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 30 अप्रैल को कोलार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी कहा कि कांग्रेस और जेडीएस कर्नाटक की तरक्की की राह में सबसे बड़ी बाधा हैं, कांग्रेस और जेडीएस मिलकर चाहे जितना खेल लें लेकिन कर्नाटक की जनता उन्हें क्लीन बोल्ड करने जा रही है।

पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कर्नाटक को कांग्रेस और जेडीएस की भ्रष्ट गिरफ्त से बचाना होगा। कर्नाटक को विकास के लिए ‘डबल इंजन’ सरकार की आवश्यकता है, कांग्रेस का कमजोर, पुराना इंजन राज्य की प्रगति के लिए कभी काम नहीं कर सकता। आपने केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली एक मजबूत, स्थिर सरकार के फायदे देखे हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठे वादों का पुलिंदा कहते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक का ये चुनाव सिर्फ आने वाले 5 वर्षों के लिए MLA, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है, ये चुनाव आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है। अस्थिर सरकार इस तरह के बड़े वीजन पर कभी काम नहीं कर सकती। इतनी बढ़ी संख्या में आपका यहां आना आज कांग्रेस और जेडीएस दोनों की नींद उड़ाने वाला है। कर्नाटक के विकास में ये दोनों पार्टियां सबसे बड़ा रोड़ा हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले करप्शन काल में कांग्रेस सरकार के कालखंड में दुनिया भारत से सारी उम्मीदें छोड़ चुकी थी। बीजेपी को दिए आपके एक वोट ने सारी स्थिति बदल दी। आज भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर है, अर्थव्यवस्था की गति तेज है और दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट बता रही है।

वहीं, खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, अब कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है। सांप के जहर का है। अब वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं। सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा है और मेरे लिए देश की जनता ईश्वर का रूप है, शिव का ही स्वरूप है। इसीलिए इस ईश्वर रूप जनता के गले का सांप होना भी मुझे स्वीकार है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं जानता हूं, संतों और संस्कारों की धरती कर्नाटक के लोग कांग्रेस के इस गाली गलौच का चोट भरा जवाब वोट के माध्यम से देकर उनके इन सारे मंसूबों को चूर-चूर कर देंगे। ये नाराजगी जनता जर्नादन का गुस्सा कांग्रेस के खिलाफ 10 मई को पोलिंग बूथ पर बढ़-चढ़कर निकलने वाला है। बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होनी है, जबकि चुनावी नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। राज्य में 224 विधानसभा की सीटें है।

Share With

Chhattisgarh