
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भारतीय सेना ने पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि इलाके में उजैर खान समेत दो आतंकियों को घेरा गया है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर गोलीबारी शुरू हो गई है।
जानकारी ये है कि यहां सेना और पुलिस के दस्तों ने लश्कर-ए-तैयबा के बड़े कमांडर उजैर खान को घेरा हुआ है। उजैर के साथ एक-दो और आतंकी हैं। हर हाल में इन सभी को मौत की नींद सुलाने की कोशिश सेना और पुलिस के जवान कर रहे हैं। उजैर खान की काफी दिनों से सुरक्षाबलों को तलाश है। वो कश्मीर घाटी में कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल रहा है।
बता दें कि बुधवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग एक कर्नल, एक मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक सहित शहीद हो गए थे। इस बीच आतंकी संगठन टीआरएफ ने अनंतनाग मुठभेड़ की जिम्मेदारी ली है।
बता दें कि टीआरएफ की स्थापना पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा ने मिलकर की है। 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने के बाद इस आतंकी संगठन ने तेजी से घाटी में अपने पैर पसारे हैं। अनंतनाग मुठभेड़ से पहले भी टीआरएफ कई आतंकी घटनाओं की अंजाम दे चुका है।