
यरुशलम। हमास के आतंकी हमलों के बाद इजरायल की गाजा में बमबारी जारी है। हर दिन हजारों टन बारूद के बम गाजा में हमास आतंकियों के ठिकाने पर इजरायल के विमान गिरा रहे हैं। गाजा के कई इलाकों में बिल्डिंगों के निशान तक नहीं बचे हैं। इजरायल पर हमास आतंकियों ने पिछले दिनों हमला किया था। जिसमें अब तक 900 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल में 2000 से ज्यादा लोग घायल हैं।
अब इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि उनके देश के एयरफोर्स विमानों ने गाजा में हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराया है। इजराइल की सेना ने घोषणा की है कि उसने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा कर लिया है। सेना ने बताया कि रातभर में उसने गाजा में 200 जगहों को निशाना बनाया है।
गाजा में इजरायल ने बिजली, पानी और भोजन सामग्री पूरी तरह रोक दी है। इससे वहां के फिलिस्तीन मूल के लोगों के लिए नया संकट खड़ा हो सकता है। इजरायली विमान जहां आसमान से बमों की बारिश कर रहे हैं, वहीं अब भोजन, पानी का संकट लोगों को भुखमरी की ओर ले जा सकता है।
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने साफ कह दिया है कि वो मध्य-पूर्व इलाके और गाजा की तस्वीर पूरी तरह बदलकर रख देंगे। नेतनयाहू ने अपने ताजा बयान में कहा है कि जंग की शुरुआत हमास ने की, लेकिन इजरायल इसे खत्म करेगा। नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमला करके सबसे बड़ी गलती की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी।