देश

भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा रोकी

नई दिल्ली। कनाडा और भारत के बीच रिश्ते में तनाव बढ़ गया है। इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए गुरुवार को कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा स्थगित कर दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा-भारत संबंध पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कनाडा आतंकियों के लिए पनाहगाह नहीं बन सकता। खालिस्तानी आतंकियों को लेकर कई इन्फॉरमेशन कनाडा सरकार के साथ शेयर किए गए थे लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा को खतरा है, आप सभी इससे अवगत हैं। इन खतरों से वहां सामान्य कामकाज बाधित हो गया है। इसके मद्देनजर हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास अस्थायी तौर पर वीजा आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर पाने में सक्षम नहीं है। हम रेग्यूलर बेसिस पर इसकी समीक्षा करते रहेंगे।

बागची ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान राजनीति से प्रेरित है। कनाडा एक ऐसा देश है जिसे अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के बारे में चिंता करने की जरूरत है। कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास में सुरक्षा बढ़ाने के सवाल पर अरिंदम बागची ने कहा, हमारा मानना है कि सुरक्षा प्रदान करना मेजबान सरकार की जिम्मेदारी है। कुछ जगहों पर हमारी अपनी सुरक्षा व्यवस्था भी है। लेकिन इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करना ठीक नहीं है। यह उचित स्थिति नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगली सूचना तक वीजा सेवा पर रोक है। दिल्ली में कनाडा उच्चायोग के कर्मचारी कम किए जाएंगे। कनाडा सरकार ने जो भी आरोप लगाए हैं, वो झूठे हैं। बागची ने कहा, हां ये आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने उठाए थे और प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें खारिज कर दिया था।

बता दें कि जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की दो बंदूकधारी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। निज्जर कनाडा में कई हिंदू विरोधी गतिविधियों में शामिल था।

Share With