जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, 16 यात्रियों की मौत, 10 घायल

जोधपुर। जैसलमेर-जोधपुर रोड पर शुक्रवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 9 पुरुष, 6 महिला और एक बच्चा शामिल है। हादसा बालेसर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक सिटी बस का टायर फट गया और वह सामने से आ रही जीप से जा टकराई।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बालेसर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जोधपुर लाया जा रहा है। बालेसर के रहने वाले श्रवण सिंह अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से जीप से झंवर से लौट रहे थे। जीप में दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थीं। चारों की मौत हो गई। वहीं बस सवार 12 यात्रियों की मौत हुई।

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू कर, फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। तब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी थी। बाद में उपलब्ध वाहनों से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। पांच लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी मृतक बालेसर के रहने वाले हैं।

Share With

Chhattisgarh