देश

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग, धू-धूकर जली कई बोगियां

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के इटावा में सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार क्षमता से लगभग दोगुणा से भी ज्यादा यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद चंद लम्हों में ही ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई।

घटना शाम 5 बजकर करीब 10 मिनट पर इटावा जिले से गुजरते नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर घटी है। इस बारे में इटावा के स्टेशन सुपरिंटेंडेंट पूरण मल मीणा ने बताया कि नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस के एस-4 स्लीपर कोच में आज शाम को अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन में ट्रेन कोइटावा रेलवे स्टेशन से पहले रोका गया। ट्रेन में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए कूदकर ट्रैक पर आकर खड़े हो गए।

उधर, रेलवे के प्रशासनिक अफसरों और राजकीय रेलवे पुलिस लगभग आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया और फिर लगभग 40 मिनट की देरी के बाद 5 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

स्टेशन सुपरिंटेंडेंट मीणा की मानें तो दुर्घटना की शिकार ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि पहिये में ब्रेक शू चिपक जाने के कारण अचानक धुआं उठने लग गया। इसके बाद जैसे ही ट्रेन को रोकने की जुगत लगाई गई, देखते ही देखते पूरी बोगी आग की लपटों में घिर गई।

Share With