
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से करीब 50 किलोमीटर दूर एक खेत में तकनीकी खराबी की वजह से भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस हेलीकॉप्टर में 6 जवान सवार थे। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर को बैरसिया के डूंगरिया गांव के खेत में लैंड कराया गया है।
गांव वालों का कहना है कि हेलीकॉप्टर डूंगरिया गांव में काफी देर से चक्कर लगा रहा था, जिसके बाद हेलीकॉप्टर को खेत में उतार गया है। फिलहाल हेलीकॉप्टर सवार जवान सेना के इंजीनियर का इंतजार कर रहे हैं।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हेलीकॉप्टर खेत में उतरा हुआ है। वहीं एयरफोर्स के जवान हेलीकॉप्टर के आस-पास दिखाई दे रहे हैं। वहीं आस-पास के गांवों के लोग सैकड़ों की संख्या में हेलीकॉप्टर देखने के लिए खेत पहुंचे हैं।
इस संबंध में एयरफोर्स ने बताया कि भोपाल से चकेरी तक रुटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान एक ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी की वजह से लैंडिंग हुई है। यह लैंडिंग भोपाल एयरपोर्ट से करीब 50 किलोमीटर दूर डुंगरिया डैम के पास एक खेत में हुई है। इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। वहीं हेलीकॉप्टर की जांच के लिए टेक्निकल असिस्टेंट पहुंच रहे हैं।