
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 68,898 मामले सामने आए और 983 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार तक देशभर में कोरोना के कुल मामले 29,05,824 हो चुके हैं।
मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 983 लोगों की जान गई है और अबतक यह जानलेवा वायरस देश में कुल 54,849 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। बुधवार तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में रिकॉर्ड 9,18,470 जांच की गईं और इसी के साथ देश में कोविड-19 की कुल की गई जांचों की संख्या 3.26 करोड़ से ज्यादा हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में लोगों के संक्रमित होने की दर आठ प्रतिशत से नीचे चली गई है।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 22,860,184 हो गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 797,105 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 15,515,681 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 5,746,272 केस सामने आ चुके हैं और 177,424 लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 3,505,097 केस सामने आए हैं और 112,423 की जान गई है। रूस में भी 942,106 केस सामने आ चुके हैं और 16,099 लोगों की जान गई है।