देश में 24 घंटे में कोरोना के 64,399 नए केस, 861 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 64,399 मामले सामने आए और 861 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24 लाख के पार हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 64,553 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि 1007 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 24,61,191 हो गई है। जिसमें से अब तक देश में 48,040 मरीजों की जान चली गई है। फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के 6,61,595 एक्टिव मामले हैं।

हालांकि राहत की बात यह कि देश में कोरोना वायरस के 17,51,556 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि, कल (13 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,76,94,416 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,48,728 सैंपल की टेस्टिंग कल (13 अगस्त) को की गई।

Share With

Chhattisgarh