
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 66,999 मामले सामने आए और 942 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 24 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 942 लोगों की मौत होने के बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 47 हजार के पार पहुंच गया है।
देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 54,345 और 58,081 नए मामले आए हैं। भारत में इससे पहले 9 अगस्त को रिकॉर्ड 64,399 मामले आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 23 लाख 96 हजार 637 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 47,033 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 53 एक्टिव केस हैं और 16 लाख 95 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 12 अगस्त 2020 तक 2,68,45,688 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 8,30,391 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।