देश

देश में 24 घंटे में कोरोना के 48,513 नए केस, 768 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 48,513 मामले सामने आए और 768 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना ने 15 लाख आंकड़ा पार कर लिया है।

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबक देशभर में अबतक कोरोना के 15 लाख 31 हजार 669 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या 34 हजार 193 हो चुकी है।

वहीं इस महामारी के देशभर में सक्रिय मामले 5 लाख 09 हजार 447 हैं तो ठीक होने वालों की संख्या 9 लाख 88 हजार 029 हो गई है। टेस्टिंग को लेकर ICMR ने जानकारी दी कि, 28 जुलाई तक कोरोना के कुल 1,77,43,740 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है, जिसमें 4,08,855 सैंपलों का टेस्ट कल यानी मंगलवार को किया गया।

देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के 6,972 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या 2,27,688 हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना से आज 88 लोगों की मौत भी हुई है।

चेन्नई में कोरोना के आज 1,107 नए केस सामने आए। यहां पर मरीजों की संख्या 96,438 हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना के 57,073 एक्टिव केस हैं। अब तक 1,66,956 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में 59,584 टेस्ट किए गए। यहां पर कोरोना से अब तक कुल 3,659 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं केरल में कोरोना के आज 1,167 नए केस सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1056 नए केस सामने आए हैं। यहां पर कोरोना के कुल 1,32,275 मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना से 28 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा 3,881 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 1,135 लोग ठीक हुए हैं। अब तक 1,17,507 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 10,887 हैं।

वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की। हालांकि, बकरीद के कारण इस हफ्ते लॉकडाउन नहीं रहेगा। बता दें कि बंगाल में कोरोना के 60,830 मामले हैं। इसमें से 19,502 केस एक्टिव हैं। कोरोना से अब तक 1,411 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि 39,917 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Share With