देश में 24 घंटे में कोरोना के 32,695 नए केस, 606 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 32,695 मामले सामने आए और 606 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 9,68,876 और इससे होने वाली मौतों की संख्या 24,915 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से गुरुवार को मिली।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रमण से अब तक 6,12,814 मरीज उबर चुके हैं, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 3,31,146 है। रिकवरी की दर 63.24 प्रतिशत तक पहुंच गई है। भारत, दुनियाभर में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश है।

ICMR के मुताबिक 15 जुलाई तक कोरोनावायरस के लिए 1,27,39,490 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,26,826 सैंपलों का टेस्ट बुधवार को किया गया। देश में महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य है, जहां अब तक 2,75,640 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं इस वायरस से 10,928 लोग हताहत हुए हैं।

वहीं तमिलनाडु में 1,51,820 मामले सामने आए हैं, और यहां 2,167 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों में 1,647 नए कोरोनोवायरस मामलों के साथ कुल मामले 1,16993 हो गई है और 41 नई मौतों के साथ यहां अब तक 3,487 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं 10,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात (44,552), उत्तर प्रदेश (41,383), राजस्थान (26,437), मध्य प्रदेश (19,643), पश्चिम बंगाल (34,427), हरियाणा (23,306), कर्नाटक (47,253), आंध्र प्रदेश (35,451), तेलंगाना (39,342), असम (18,666), और बिहार (20,612) हैं।

Share With

Chhattisgarh