मध्यप्रदेश

इंदौर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, लोकमाता देवी अहिल्या प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

इंदौर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इंदौर और उज्जैन के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने राजवाड़ा पर देवी अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लोकमाता को नमन किया।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ नाथ मंदिर स्थित योगी माधवराव महाराज की समाधि स्थल पहुंचे। सीएम योगी ने नाथ मंदिर में माधवनाथ महाराज की समाधि के दर्शन किए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ध्वज स्तंभ का अनावरण किया।

सीएम योगी ने नाथ मंदिर में आयोजित अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में आकर वे गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उन्‍होंने मंदिर की प्राचीन परंपरा का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि नाथ संप्रदाय मुख्‍य रूप से सिद्धों और योगियों की परंपरा है। उन्‍होंने कहा कि संत समाज के लिए जीते हैं। संत का मरण नया जन्‍म होता है।

सीएम योगी ने सनातन को कोसने वालों की जमकर खिंचाई की है। सीएम योगी ने कहा कि भारत ने अर्थव्यवस्था में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जी 20 में कहा मुझे गर्व है मैं हिंदू हूं। यही सनातन के संस्कार हैं। उन्हें जय श्री राम कहने में, गौ माता की पूजा करने में गर्व महसूस होता है। दूसरी और कई लोग भारत में ही ऐसे हैं जो सनातन को कोसते हैं। ऐसा सनातन से ही हो रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि भक्त प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप ने भी कहा था कि ईश्वर नहीं हैं। सभी को याद है उनका क्या हश्र हुआ। रावण और कंस ने भी यही गलती की। जो इन राक्षसों के साथ हुआ वही सनातन को कोसने वालों के साथ भी होगा। कई आक्रांता आए और गए लेकिन सनातन धर्म हमेशा चमकता रहा। सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। यह सब याद रख लें। योगी ने एक प्रमुख बात और कही कि भारत का राष्ट्रीय धर्म सनातन धर्म है और अब यह बात सभी को मनाना होगी।

बता दे, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी के लिए पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहे।

Share With