मध्यप्रदेश के किसानों के बच्चे उड़ाएंगे ड्रोन, देश का पहला ड्रोन स्कूल खुलेगा

खेती किसानी में पारंपरिक तरीके के साथ-साथ सरकार का ध्यान अब किसानों को  आधुनिकता से जोड़ने की ओर है। केंद्र और राज्य सरकारें अब किसानी में वैज्ञानिक तरीके इस्तेमाल करने के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने बजट में ड्रोन के इस्तेमाल करने के लिए एक निश्चित बजट का ऐलान किया है। ड्रोन का इस्तेमाल करने से किसानों के कई मुश्किल काम आसान हो जाएंगे, साथ ही साथ समय की भी बचत होगी। इस क्रम में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए युवाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिए जाने की योजना बनाई गई है।

इसके तहत ड्रोन स्कूल खोले जाएंगे। मध्यप्रदेश के भोपाल में देश का पहला ड्रोन स्कूल खोला जाएगा। इसके लिए दो एमओयू साइन किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राज्य का पहला ड्रोन स्कूल खोला जा चुका है जिसका उद्घाटन मार्च 2022 को किया गया था। सरकार की ओर से मध्यप्रदेश में देश का पहला ड्रोन स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है।

इसके लिए बीते दिनों भोपाल में आयोजित किए कस्टम हायरिंग केंद्रों के सम्मेलन में मध्यप्रदेश में ड्रोन स्कूल और कृषि यंत्रीकरण के लिए सेंटर आॅफ एक्सीलेंस स्थापित हेतु 2 एमओयू साइन किए गए। अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का पहला ड्रोन स्कूल खुलने जा रहा है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खुलने जा रहे देश के पहले ड्रोन स्कूल की जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं।

देश का पहला ड्रोन स्कूल भोपाल में खुलेगा

देश का सबसे पहला ड्रोन स्कूल भोपाल में खोला जा रहा है। इसमें युवाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ड्रोन स्कूल और सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के लिए देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश के चयन के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के प्रारंभ होने से किसानों का निश्चित ही कौशल उन्नयन होगा। उन्हें बेहतर जानकारियां और बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, जिसका लाभ सभी को होगा। मंत्री पटेल बीते दिनों कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल में कस्टम हायरिंग केन्द्रों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकों का मिलेगी प्रशिक्षण

अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी ने कहा कि प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण में संस्थानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कस्टम हायरिंग केंद्रों के सम्मेलन में प्रदेश में ड्रोन स्कूल और कृषि यंत्रीकरण के लिए सेंटर आॅफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए 2 एमओयू साइन किए गए हैं। संचालक कृषि अभियांत्रिकी मध्यप्रदेश राजीव चौधरी ने बताया कि सम्मेलन में ड्रोन स्कूल की स्थापना के लिए कृषि अभियांत्रिकी ने निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी अमेठी के निदेशक कृष्णेन्दु गुप्ता के साथ एमओयू साइन किया गया है। चौधरी ने बताया कि एक और एमओयू एग्रीकल्चर स्किल कॉउंसिल आॅफ इंडिया, कौशल विकास मंत्रालय के सीईओ सत्येन्द्र आर्य के साथ सेंटर आॅफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए भी एमओयू साइन किया गया है। इस सेंटर में कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकों से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

मात्र 30 हजार रुपए में मिलेगा ड्रोन प्रशिक्षण

भोपाल में खोले जाने वाले ड्रोन स्कूल में युवाओं को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसकी फीस मात्र 30 हजार रुपए होगी। जबकि आमतौर पर ड्रोन पायलट के प्रशिक्षण की फीस औसतन 60 हजार है। यहां कम फीस में युवा ट्रेनिंग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

ड्रोन उड़ाने के साथ यह भी सिखाया जाएगा

इस स्कूल की खासियत यह होगी कि खेतों के बड़े एरिया में बीज और कीटनाशनक डालने और कृषि सर्वे में भी इनका उपयोग किया जा सकता है। सर्वे और जमीन नापने आदि में भी ड्रोन का उपयोग होगा। किसी खास जगह पर निगरानी के लिए पुलिस भी इसका इस्तेमाल कर सकेगी। इन सभी विधाओं में छात्रों को पारंगत किया जाएगा। बता दें कि इस ड्रोन स्कूल के जरिए ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि युवाओं को रोजगार मिले और देश में ड्रोन तकनीक का भी विकास हो।

प्रदेश के 5 जिलों में भी ड्रोन स्कूल खोलने की है योजना

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से दिसंबर 2021 में मध्य प्रदेश में ग्वालियर के माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान में आयोजित राज्य के पहले ड्रोन मेले हुए कार्यक्रम में घोषणा की गई थी कि राज्य के पांच जिलों में ड्रोन स्कूल खोले जाएंगे। ये ड्रोन स्कूल ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सतना में खोले जाएंगे। इसमें से ग्वालियर में राज्य का पहला ड्रोन स्कूल खुल चुका है और भोपाल में देश का पहला स्कूल खुलने वाला है। इन ड्रोन स्कूलों में ड्रोन तकनीक और इसके इस्तेमाल की शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Share With

Chhattisgarh