देश

कर्नाटक में भाजपा और जेडीएस मिलकर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव? पूर्व सीएम ने किया खुलासा

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी-जेडीएस के गठबंधन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी जेडीएस के साथ कर्नाटक में लड़ेगी। येदियुरप्पा ने दावा किया है कि भाजपा जेडीएस को कर्नाटक के चार लोकसभा सीट देने को राजी हो गई है।

येदियुरप्पा ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि भाजपा और जेडीएस जल्द ही तालमेल बैठा लेगी। गृहमंत्री शाह ने उन्हें 4 सीट देने की बात कही है। उन्होंने पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पीएम मोदी से मिलने और 4 सीटें फाइनल करने की बात कही। येदियुरप्पा ने कहा कि इस गठबंधन से उन्हें और ताकत मिलेगी। दोनों दल राज्य की 25 से 26 लोकसभा सीटें जीतेंगे।

हालांकि, कुछ ही दिनों पहले जेडीएस के अध्यक्ष एच डी देवगौड़ा ने कहा था कि उनकी पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। फिलहाल कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस के सियासी ताकत की बात करें तो जेडीएस के मुकाबले भाजपा काफी आगे नजर आती है।

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कर्नाटक की 28 में से 25 लोकसभा सीटें जीती थीं। कांग्रेस व जेडीएस को 1-1 सीट ही मिली थी। वहीं, एक सीट पर भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी। हालांकि, दक्षिण भारतीय राज्यों में अपने आप को मजबूत करने के लिए भाजपा लगातार छोटे से बड़े दलों को साथ लाने में जुटी हुई है।

Share With