
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। आज श्रीलंका के पल्लेकले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से होगा। इसके लिए टॉस दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा। एशिया की दो धुरंधर टीमें वनडे में 4 साल बाद एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं ऐसे में इस मैच का सभी को लंबे समय से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो गया है।
भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं, पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अभी तक 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 7 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। भारतीय टीम आज इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम अपने पहले मुकाबले में नेपाल को बुरी तरह रौंद चुकी है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान चार साल के बाद वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने होंगे। इससे पहले साल 2019 में दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप में भिड़ंत हुई थी। श्रीलंका में एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की तीन बार टक्कर हुई है। जिसमें दोनों ही टीमों को एक-एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है। वहीं, एक मैच का नतीजा बारिश की वजह से नहीं निकल सका था।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह।