
नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, आतिशी का कद बढ़ा दिया गया है। अब उन्हें वित्त और राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई। इस संदर्भ में सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को प्रस्ताव भी भेजा था, जिस पर उपराज्यपाल ने कैबिनेट में फेरबदल को मंजूरी दे दी है।
पहले वित्त और राजस्व विभाग कैलाश गहलोत के पास था और विकास विभाग गोपाल राय के पास था। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि विभागों के फेरबदल में कैलाश गहलोत से ये प्रभार ले लिया गए हैं। बता दें कि जब मनीष सिसोदिया जेल गए तब उन्हें वित्तमंत्री बनाया गया था। लेकिन अब उनसे सारे प्रमुख मंत्रालय ले लिया गया है। कैलाश गहलोत के स्थान पर अब अरविंद केजरीवाल की सरकार में आतिशी सरकार में नंबर 2 की स्थिति में आ चुकी हैं।
उपराज्यपाल के अनुमति से पहले दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत 7 मंत्री थे। इनमें इमरान हुसैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राज कुमार आनंद, सौरभ भारद्वाज और आतिशी कैबिनेट मंत्री के रूप में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इससे पहले कैबिनेट में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भी कैबिनेट में थे, लेकिन जेल जाने के बाद दोनों ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली में कुल विधायकों की संख्या 70 है और किसी भी सरकार में कुल विधायकों के 10 प्रतिशत ही मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस हिसाब से दिल्ली सरकार में कुल 7 मंत्री ही हो सकते हैं।