खेल

वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब बाबर आजम ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। बाबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी पद छोड़ने का ऐलान किया है।

बाबर आजम ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए पत्र शेयर किया और उसमें लिखा कि, मुझे याद है जब 2019 में मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। इन चार सालों में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। लेकिन हर वक्त मेरा एक ही लक्ष्य था कि पाकिस्तान के सम्मान को कभी क्रिकेट जगत में नुकसान ना हो। व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे) में नंबर एक टीम बनना सभी कोच, प्लेयर्स और टीम स्टाफ के परिश्रम का फल था। मैं सभी फैंस का भी उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद अदा करता हूं।

उन्होंने आगे लिखा कि, आज मैं सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान करता हूं। यह फैसला मेरे लिए आसान नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि यह कॉल लेने का यह सही वक्त है। मैं हमेशा एक प्लेयर के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रहूंगा। साथ ही नए कप्तान के साथ अपना अनुभव भी शेयर करता रहूंगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मैं इस जिम्मेदारी को देने के लिए धन्यवाद अदा करना चाहता हूं।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज विभाग के कोच मोर्ने मोर्केल ने भी इस्तीफा दे दिया था।

Share With