
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार तीसरे दिन जारी है। घने जंगलों में निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। आतंकियों के खात्मे के लिए ग्रेनेड भी दागे गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में जख्मी एक और जवान की मौत हो गई है। जबकि दो जवान घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेर रखा है। क्वाडकॉप्टर, ड्रोन व अन्य आधुनिक उपकरण से आतंकियों पर नजर रखी जा रही है। अभियान में पैरा कमांडो ने भी मोर्चा संभाल लिया है। घना जंगल और पहाड़ी इलाका होने के कारण इस विशेष दस्ते को उतारा गया है। इसके अलावा पहाड़ी पर जहां आतंकियों का ठिकाना होने की आशंका है वहां रॉकेट दागे गए।
इससे पहले अनंतनाग एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल मनप्रीत सिंह, राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर आशीष और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान तीनों शहीद हो गए थे।