
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें 29 उम्मीदवारों को मौका दिया है। इंदौर जिले की तीन सीटें तो भोपाल की दो सीट पर प्रत्याशी का नाम तय कर दिया है।
मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 29 उम्मीदवार के नाम घोषित किए है। इससे पहले पहली सूची में 10 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था।
दूसरी सूची में भाजपा छोड़ कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाली पूर्व विधायक ममता मीणा को चाचौड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा के चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को टिकट देने के बाद ममता मीणा ने बगावत कर दी थी और आम आदमी पार्टी ज्वाइंन कर ली थी।
आम आदमी पार्टी ने भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से पूर्व पार्षद मोहम्मद सऊद को प्रत्याशी बनाया है। सऊद ने सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और देररात पार्टी की सूची में उनका नाम आ गया। सउद ने निर्दलीय पार्षद के चुनाव में आरिफ अकील के भाई को चुनाव हराया था। वहीं, भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर रईशा मलिक को उम्मीदवार बनाया है।
आम आदमी पार्टी ने केन बेतवा लिंक परियोजना में मुआवजा दिलाने आंदोलन में शामिल अमित भटनागर को बिजावर से टिकट दिया है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य भागीरथ पटेल को छतरपुर से प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने अपने दो प्रवक्ता सिवनी मालवा से सुनील गौर और इंदौर-चार से पीयूष जोशी को भी मैदान में उतारा है।
पार्टी ने दमोह विधानसभा सीट से अभिनेत्री चाहत पांडे को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मल्हरा से चंदा किन्नर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
दूसरी सूची में ये नाम हुए घोषित-
भांडेर- रमानी देवी जाटव
भिंड- राहुल कुशवाह
मेहगांव- सतिंदर भदौरिया
भोपाल उत्तर- मो. सऊद
नरेला- रईसा बेगम मलिक
दमोह- चाहत मणि पांडे
मल्हरा- चंदा किन्नर
महू (इंदौर)- सुनील चौधरी
गंधवानी- भेरूसिंह अनारे
शिवपुरी- अनूप दयाल
सिवनी मालवा- सुनील गौर
इंदौर-1- अनुराग यादव
इंदौर-4- पीयूष जोशी
बरगी- आनंद सिंह
पनागर- पंकज पाठक
पाटन- विजय मोहन पल्हा
सेंधवा- नन सिंह नवड़े
चांचौड़ा- ममता मीणा
देवतलाब- दिलीप सिंह गुड्डू
मनगंवा- वरुण अंबेडकर
मऊंगज- उमेश त्रिपाठी
रैगांव- वरुण गुज्जर खटीक
मानपुर- उषा कौल
देवसर- रतिभान साकेत
सीधी- आनंद मंगल सिंह
बिजावर- अमित भटनागर
छतरपुर- भगीरथ पटेल
नागदा-खाचरौद- सुबोध स्वामी
रीवा- दीपक सिंह पटेल