देश

उत्तराखंड के चमोली में ट्रांसफार्मर फटने से दरोगा समेत 16 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा कि चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक ट्रांसफार्मर फट गया और साइट पर करंट फैल गया। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग झुलस गए हैं। चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले युवक की रात में मौत हुई थी और सुबह पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची तो इस दौरान मृतक के परिजनों समेत अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। कहा जा रहा है कि इसी दौरान वहां करंट फैला और मौजूद लोग चपेट में आ गए।

वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली की घटना पर गहरा दुख जताया है और कहा है कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर धैर्य प्रदान करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही है। सरकार और प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।

Share With