बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 611.90 अंक की जोरदार तेजी के साथ 81,698.11 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 भी 187.45 अंकों की उछाल के साथ आखिर में 25010.60 के लेवल पर बंद हुआ। व्यापक सूचकांक मिश्रित क्षेत्र में बंद हुए, जिसमें लार्ज-कैप और मिड-कैप शेयरों की अगुवाई में बढ़त दर्ज की गई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में सबसे ज्यादा प्रॉफिट पाने वाले शेयरों में हिंडाल्को, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी शामिल रहे, वहीं नुकसान उठाने वालों में अपोलो हॉस्पिटल्स, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स और नेस्ले इंडिया के शेयर शामिल हैं। इसके अलावा, मेटल, तेल और गैस, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की बढ़त के साथ सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
What's Your Reaction?