बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Apr 4, 2024 - 22:31
 0  25
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पहली बार 350.81 (0.47%) अंकों की मजबूती के साथ 74,227.63 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 80.00 (0.36%) अंक मजबूत होकर नई ऊंचाई पर बंद हुआ। 

इसी तरह, बैंक निफ्टी इंडेक्स 436.55 अंक बढ़कर 48,060.80 पर बंद हुआ। लार्ज-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों की अगुवाई में व्यापक सूचकांक मिश्रित क्षेत्र में बंद हुए। आईटी और बैंकों के शेयरों ने दूसरे क्षेत्रीय सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि पीएसयू बैंकों और ऊर्जा शेयरों में गिरावट आई।

एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स पर एचडीएफसी बैंक, टाइटन कंपनी, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स और एशियन पेंट्स टॉप पर हैं, जबकि टॉप पिछड़ने वालों में ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स और एसईजेड, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल और भारती एयरटेल शामिल हैं। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 अप्रैल 2024 को बढ़कर 398.60 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले 3 अप्रैल को यह 397.35 लाख करोड़ रुपये था।

बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर 4 अप्रैल को तेजी के साथ बंद हुए। प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी एचडीएफसी बैंक का स्टॉक सबसे ज्यादा 3.09 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा देखी गई। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow