केजरीवाल के बयान पर अमित शाह का पलटवार, बोले- मोदी के 75 साल के होने पर आपको खुश होने की जरूरत नहीं...
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सीएम केजरीवाल के अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें नसीहत दी है। अमित शाह ने केजरीवाल को कहा है कि, उन्हें मोदी के 75 साल के होने पर खुश होने की जरूरत नहीं है। मोदी अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। बता दें कि केजरीवाल ने दावा किया था कि पीएम मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।
अमित शाह ने हैदराबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि तीन चरण में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के सभी साथी दल 200 सीटों के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं। चौथे चरण में एनडीए को सबसे ज्यादा सफलता मिलेगी। शाह ने कहा कि एनडीए 400 पार से और आगे बढ़ेंगे।
चौथे चरण में आंध्र और तेलंगाना में एनडीए कपलीट स्वीप करने जा रही है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत में कर्नाटक, आंध्र , तलंगाना, तमिलनाडु और केरल में सबसे बड़ा दल बीजेपी बनकर उभरेगा। सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को मिलेगी। तेलंगाना नें 10 से ज्यादा सीट मिलेगी।
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ही देश का नेतृत्व करेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि 75 साल का रिटायरमेंट पीएम मोदी के लिए नहीं है। केजरीवाल सिर्फ 1 जून तक प्रचार के लिए बाहर हैं। मैं अरविंद एंड कंपनी और पूरे इंडी अलायंस को कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी 75 साल के हो जाए इससे आपको खुश होने की जरूरत नहीं है। ये बीजेपी के सविधान में कहीं नहीं लिखा है 75 साल के बाद प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। पीएम मोदी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसमें कोई शंका नहीं है।
अमित शाह ने कहा कि एक तरफ यूपीए अलायंस है दूसरे तरफ एनडीए है। एक तरफ 12 लाख करोड़ के घपले घोटाले करने करने वाली कांग्रेस और सहयोगी दल हैं तो दूसरी तरफ पीएम मोदी 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी लिए बगैर सैनिकों के साथ देश के बॉर्डर पर त्योहार मनाते हैं। जबकि दूसरे नेता गर्मी बढ़ते ही छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं। 20 बार लॉन्च करने के बाद भी लॉन्च नहीं हो पाए। अब 21 वी बार विफल कोशिश कर रहे हैं। बीआरएस और कॉंग्रेस ने सरकार बनाने का ठेका मजलिस को दे रखा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज तुष्टीकरण की राजनीति करने के इस कगार पर पहुंच गई है कि उसके दो सहयोगी नेता मणिशंकर अय्यर और फारुख अबदुल्ला पाकिस्तान के पास परमाणु बम है ऐसा कहकर पीओके को ताक पर रखने की बात कर रहे हैं। भाजपा मानती है कि कभी भी पीओके से अपना अधिकार जाने नहीं देंगे।
शाह ने कहा कि वे कह रहे हैं कि पीएम मोदी को अगर 400 सीटें मिलीं तो पीएम मोदी आरक्षण को समाप्त कर देंगे। 10 साल से पीएम मोदी के पास पूर्ण बहुमत है। हमने हमारे पूर्ण बहुमत का उपयोग धारा 370 खत्म करने के लिए किया, तीन तलाक समाप्त करने के लिए किया। राम मंदिर बनाने के लिए किया। गृह मंत्री ने कहा कि 4 फीसद आरक्षण जो यहां दिया जा रहा है उसे हमारे सत्ता में आते ही हटा देंगे। ये सीधा सीधा एससी,एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर सेंध है।
What's Your Reaction?