व्यापार

भारत के भावी उद्यमियों को संवारता वीस्कूल: वेंचर.इन्व 3.0(Wenture.inv 3.0) स्टार्टअप शोकेस का हुआ सफल आयोजन

मुंबई। प्रिंसिपल एल. एन. वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च (वीस्कूल), मुंबई ने अपने तीसरे स्टार्टअप शोकेस ‘वेंचर.इन्व 3.0 – डेमो कम पिच डे’ का सफल आयोजन मुंबई कैंपस में किया।

इस आयोजन ने शुरुआती चरण के उद्यमियों, निवेशकों और मेंटर्स को एक ही मंच पर एकत्रित किया, जहां स्टार्टअप्स को न सिर्फ निवेशकों के सामने अपनी योजनाएं प्रस्तुत करने का मौका मिला, बल्कि उन्हें अपने विकास पथ को मजबूत करने के लिए रचनात्मक सुझाव भी मिले। पिछले तीन वर्षों में वेंचर.इन्व ने एक सशक्त मंच के रूप में पहचान बनाई है, जहां व्यावसायिक विचारों को बाजार की दृष्टि से परखा जाता है। यह वीस्कूल की प्रबंधन शिक्षा में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस वर्ष 2025 के वीस्कूल समूह में कुल 13 स्टार्टअप्स शामिल थे, साथ ही सहयोगी एजेंसियों के स्टार्टअप्स ने भी हिस्सा लिया। ये स्टार्टअप्स हेल्थटेक, एआई, एजुकेशन टेक्नोलॉजी, पैकेजिंग, सस्टेनेबिलिटी, डिजिटल लीगेसी और पेट टेक जैसे विविध क्षेत्रों से थे।
वीस्कूल के ग्रुप डायरेक्टर प्रो. डॉ. उदय सालुंखे ने कहा,” वीस्कूल में उद्यमिता और नवाचार हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं और भारत की विकास गाथा के अहम स्तंभ भी। वर्षों से हमारे कई पूर्व छात्र, जिन्होंने कॉर्पोरेट करियर छोड़कर उद्यमिता का रास्ता चुना, हमसे मार्गदर्शन के लिए जुड़ते रहे हैं। इसी प्रेरणा ने हमें ऐसा मंच बनाने के लिए प्रेरित किया, जहां छात्र और पूर्व छात्र निवेशकों के सामने अपनी योजनाएं प्रस्तुत कर सकें, उत्पाद दिखा सकें और मूल्यवान नेटवर्किंग का लाभ ले सकें। वेंचर.इन्व के माध्यम से हमारा उद्देश्य संस्थापकों को विचारों की परीक्षा, मेंटरशिप और नेटवर्क एक्सेस प्रदान कर उनकी यात्रा को गति देना है।”

बिजनेस डिजाइन एंड इनोवेशन के डीन, प्रो. डॉ. कौस्तुभ धारगालकर, ने आयोजन का उद्घाटन करते हुए कहा,”वेंचर.इन्व की शुरुआत 2022 में पूर्व छात्रों और छात्र उद्यमियों के लिए पिचिंग प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी। पहले संस्करण में छह स्टार्टअप्स, दूसरे में आठ और इस वर्ष 13 वेंचर्स शामिल हुए, जिनमें एक वाइल्डकार्ड एंट्री भी थी। वेंचर.इन्व की खासियत इसकी सहयोगी भावना है, जहां निवेशक केवल मूल्यांकन ही नहीं करते, बल्कि मेंटरशिप भी देते हैं और मास्टरक्लास आयोजित करते हैं। यह केवल एक पिच डे नहीं, बल्कि वीस्कूल की कक्षा से परे उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की सोच का प्रतीक है।”

इस वर्ष के कुछ प्रमुख स्टार्टअप्स में BituBin India – इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोक्योरमेंट के लिए सस्टेनेबिलिटी-फोकस्ड B2B मार्केटप्लेस, Cutis – क्लीन लेबल न्यूट्रिशन ब्रांड, SK Polypack – इंटीग्रेटेड पैकेजिंग सॉल्यूशंस और MEDZAP – IoT-आधारित हॉस्पिटल वर्कफ़्लो ऑप्टिमाइजर शामिल थे, जिसे Region 10 ACBSP Entrepreneurship Competition का विजेता भी घोषित किया गया। इनके अलावा, Crezlo (AI-सक्षम वीडियो कंटेंट क्रिएटर), Tijori.ai (अनक्लेम्ड फैमिली एसेट्स के लिए डिजिटल वॉल्ट), Rudramaa (MimoTag) (वियरेबल पेट टेक सॉल्यूशन) जैसे कई नए स्टार्टअप्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

शोकेस से पहले 16 घंटे का बूटकैंप आयोजित किया गया, जिसमें अनुभवी उद्यमियों और निवेशकों ने संस्थापकों को प्रोडक्ट-मार्केट फिट, बिजनेस मॉडल सुधार, कैश फ्लो मैनेजमेंट, वैल्यूएशन और पिच प्रिपरेशन पर प्रशिक्षण दिया। डेमो डे के दौरान, प्रत्येक स्टार्टअप ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन एंजल निवेशकों और सीड वीसीज के पैनल के सामने किया। इसके बाद एक-पर-एक चर्चाए हुईं, जिनमें चयनित वेंचर्स को चार महीने की फॉलो-अप मेंटरशिप का अवसर भी मिला।

पिचिंग के साथ-साथ आयोजित एक्जीबिशन में स्टार्टअप्स ने संभावित ग्राहकों और उद्योग जगत के नेताओं को अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित कीं। नेटवर्किंग सेशंस ने प्रतिभागियों को पूर्व छात्रों, सफल उद्यमियों और वेंचर कैपिटल प्रतिनिधियों से जुड़ने का मौका भी दिया।वेंचर.इन्व 3.0 के साथ, वीस्कूल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वह नवाचार-प्रेरित उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और ऐसे युवा स्टार्टअप्स का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो आर्थिक और सामाजिक प्रभाव दोनों को सार्थक रूप से आकार देना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button