लंदन। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रनों से हराया। खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड टीम को वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए ही कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। हर मैच के बाद यह आशंका घर करने लगी है कि कहीं मेजबान इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर न हो जाए। लार्ड्स मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले की की उम्मीद लगाकर पहुंचे दर्शकों को निराशा हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हर क्षेत्र में पछाड़ते हुए 62 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एरॉन फिंच के शतक 100 के सहारे 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए और फिर मेजबान टीम को 44.4 ओवर में 221 रन पर ढेर कर दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है।