भोपाल। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी व्यक्त की है। विभाग के मुताबिक प्रदेश के नीमच, मंदसौर, खरगोन, उज्जैन, रतलाम समेत आगर, राजगढ़, धार, शाजापुर, सागर, बुरहानपुर, अलीराजपुर एवं झाबुआ जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी वर्षा हो सकती है।
विभाग ने कहा है कि राजधानी भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चम्बल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर हलकी से मध्य वर्षा एवं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं भोपाल व जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होगी।