नई दिल्ली। वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान पेश किया है। कंपनी अमेजन की प्राइस मेंबरशिप पर 50 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। या कह सकते हैं कि वोडाफोन अपने प्रीपेड यूजर्स को केवल 499 रुपए में अमेजन की प्राइम मेंबरशिप ऑफर कर रही है। कंपनी ने ये ऑफर खासकर के युवाओं के लिए जारी किया है।
शॉपिंग और एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर अमेजन और वोडाफोन इंडिया ने यूथ ऑफर ऑन अमेजन प्राइम का ऐलान किया है। इस ऑफर में 18 से 24 साल के आयुवर्ग के वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स को अमेजन प्राइम की सालाना मेंबरशिप पर 50 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। यानि वोडाफोन के युवा उपभोक्ता इस ऑफर के तहत मात्र 499 रुपए में प्राइम मेंबरशिप हासिल कर सकते हैं।