- ByJaianndata.com
- Publish Date: 06-08-2018 / 11:14 PM
- Update Date: 06-08-2018 / 11:15 PM
नई दिल्ली। हमेशा अपने मजेदार ट्वीटस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार चर्चा में आ गए। इस बार उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है उस पर वह खुद तो भड़के ही साथ-ही-साथ फैंस ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दरअसल, सहवाग ने प्राइमरी स्कूल की किताबों में छपे कांटेंट पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में अंग्रेजी की किताब में बड़े परिवार पर लिखी गई बातों पर गुस्सा जाहिर किया है।
इस किताब में लिखा है कि बड़े परिवार में माता-पिता के अलावा दादा-दादी के अलावा कई बच्चे होते हैं। एक बड़ा परिवार कभी भी सुखी जीवन नहीं जीता। बस इसी को देखकर सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘स्कूल की किताब में इस तरह की और भी बहुत सारी बकवास शामिल है।
मतलब साफ है कि किताब में कांटेंट के लिए जिम्मेदार अथॉरिटी कांटेंट का निरीक्षण ठीक से नहीं कर रही है।’’ सहवाग के इस ट्वीट पर हजारों लोगों ने अपनी सहमति जताई है और ऐसे कांटेंट के लिए संबंधित विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की है।