नालगोंडा। तेलंगाना में नालगोंडा जिले के नरसरलापल्ली में एक कार की बस स्टैंड की दीवार से रविवार को भीषण टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यहां के टोलीचौकी निवासी कार पर सवार आठ लोग घूमने नागार्जूनसागर बांध जा रहे थे। कि रास्ते में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया तथा बस अड्डे की दीवार पर टक्कर दे मारी।
इस हादसे में चार लोगों ने घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान एम डी मोहिन, मुस्तफा, सद्दाम और अख्तर के रुप की गयी है। इनके अलावा एक महिला का शव है जिसकी पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को इलाज के लिए हैदराबाद रेफर किया गया है।