हैदराबाद। तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 56.17 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी खराबी भी हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने बताया कि मतदान शुरू होने के शुरुआती चार घंटों में 23.4 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया और सभी 32,815 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है।
राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन, उनकी पत्नी विमला नरसिम्हन, मुख्य सचिव एस के जोशी, राज्य के प्रमुख चुनाव अधिकारी डॉ. रजत कुमार, प्रधान सचिव हरप्रीत सिंह, पुलिस महानिदेशक एम. महेंदर रेड्डी, वृहद हैदराबाद नगर निगम के आयुक्त एवं हैदराबाद जिला चुनाव अधिकारी दाना किशोर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।