तिरुपुर। तमिलनाडु के तिरुपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को ‘रीकाउंटिंग मिनिस्टर’ बताया। पीएम मोदी ने कहा कि आइए तमिलनाडु के सबसे बुद्धिमान रीकाउंटिंग मिनिस्टर के बारे में बात करते हैं, जो समझते हैं कि वह दुनिया के सबसे समझदार इंसान हैं।
रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,’एनडीए सरकार के अच्छे काम से कुछ लोग बहुत दुखी हैं। उनकी नाखुशी मोदी के लिए दुर्व्यवहार में बदल गई है।’ पीएम ने जनसभा में कहा, ‘मोदी को गाली देने वाली विपक्ष की राजनीतिक संस्कृति उन्हें टेलिविजन में तो जरूर कुछ जगह दिला सकती है लेकिन चुनाव देश के लिए एक नजरिए के साथ लड़े जाते हैं, न कि निंदा और हमला करने के लिए।’ नरेंद्र मोदी ने इस दौरान एकबार फिर बीजेपी के खिलाफ तैयार हो रहे महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए उसे महामिलावट बताया।