शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के कारणों पर मंथन करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और सह प्रभारी रंजीत रंजन शनिवार को वापस दिल्ली लौट गए, ऐसे में अब उक्त नेताओं द्वारा राज्य के राजनीतिक हालात और विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपी जाएगी। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष के चयन पर भी कांग्रेस हाईकमान ही अंतिम निर्णय लेगा।
कांग्रेस के 21 में जीत कर आए 17 विधायक पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का एक हस्ताक्षरित पत्र प्रदेश प्रभारी शिंदे को विधायक दल की बैठक में सौंप चुके हैं। ऐसे में उससे संबंधित रिपोर्ट भी शिंदे द्वारा राहुल गांधी को सौंपी जाएगी ताकि जल्द नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दी जाए। वीरभद्र सिंह का नेता प्रतिपक्ष बनना तय माना जा रहा है।